सोशल मीडिया पर अब तक कई वीडियो वायरल हुई जिससे कई लोगों ने प्रसिद्धी हासिल की। सोशल मीडिया ने कई आम इंसानों को भी स्टार बना दिया। बात करें एनडीए की तो एनडीए किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एनडीए के कड़े अनुशासन से एक फौजी अफसर तैयार होता है। सोशल मीडिया पर इन्ही एनडीए कैडेट्स का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एनडीए कैडेट्स के एक ग्रुप में फिल्मी गाना गा रहे हैं और साथ ही इन्ट्रूमेंट भी बजा रहे हैं और झूम रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों को खूब भा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रुप में बैठे कई लोग सुर और ताल में ‘छाप तिलक सब छीनी’, आज दिन चढ़या और रातां लंबियां गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग अपने समय को याद कर रहे हैं, जब वो पुराने दोस्तों के साथ महफिल में मस्ती किया करते थे।
An evening in the Squadron Ante Room at National Defence Academy..
Practicing for Batallion Entertainment, I guess 🙂Lovely ☺️ pic.twitter.com/WqbcNPY1TF
— SirishaRao (@SirishaRao17) February 2, 2022