सोशल मीडिया पर कुछ लड़कियों की लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो हरियाणा के रोहतक जिले के DLF कॉलोनी का बताया जा रहा है। वीडियो शुक्रवार दोपहर का एक कोचिंग सेंटर के पास का बताया जा रहा है जहां छात्राओं के दो गुटों के बीच जमकर लात घूंसे चले। पास खड़े किसी शख्स ने इस वाक्या को कैमरे में कैद कर लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं कि कैसे छात्राएं एक दूसरे पर थप्पड़ों और लात-घूंसों की बरसात कर रही है। राहगीरों ने लड़कियों को छुड़ाने की काफी कोशिश की लेकिन वो लात घूंसे चलाती रहीं। जानकारी मिली है कि लड़कियों को हल्की चोटें भई आई है।
वहीं इस दौरान मौके पर कई ऐसे लोग भी थे जिन्होंने बीच-बचाव करने की बजाय वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लेकिन जब लड़कियों के बीच मारपीट का मामला बहुत ज्यादा बढ़ गया तो लोगों ने उन्हें एक दूसरे से छुड़ाकर भेज दिया। मामले की सूचना पुलिस तक नहीं पहुंची है, लेकिन राहगीरों द्वारा झगड़े की बनाई गई वीडियो खूब चर्चा में है।मामले में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है। हालांकि वीडियो अनेक जगहों से आ चुकी है। जिसकी जांच करने पर पता लगा कि वीडियो शुक्रवार दोपहर बाद की है। किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।