Bobby Deol Video: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। एक दिसंबर को रिलीज़ हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म में रणबीर के साथ बॉबी देओल की भी काफी तारीफ हो रही है। लोगों को एनिमल में बॉबी की दमदार परफॉर्मेंस लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
‘एनिमल’ की सक्सेस देख भावुक हुए बॉबी देओल
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ही 61 करोड़ का कलेक्शन किया है। सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है। फिल्म की सक्सेस और लोगों का प्यार देखकर बॉबी देओल की आखें नम हो गई।
सोशल मीडिया पर अभनेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बॉबी पैपराजी के आगे भावुक हो जाते है। पैपराजी के आगे वो फैंस का हाथ जोड़कर धन्यवाद देते है। जिसके बाद वो अपनी कार में जाते है। इमोशनल होकर वो फूट फूटकर रोने लगते है।
नेगेटिव रोल में है बॉबी
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया। इस वीडियो पर यूज़र्स कमेंट कर रहे है। फिल्म में उनकी जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ कर रहे है। बता दें की फिल्म में बॉबी नेगेटिव रोल में है। फिल्म में उनके विलेन के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है। बॉबी रणबीर के सौतेला भाई है। उन्होंने अबरार नाम का किरदार निभाया है जो गूंगा है।