उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। बुधवार सुबह आठ बजे से मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। मंगलौर में भारी सुरक्षा की बीच वोटिंग कराई जा रही है। जहां मंगलौर सीट पर ज्यादा वोटिंग हो रही है तो वहीं बद्रीनाथ में कम मतदान प्रतिशत देखने को मिल रहा है।
पांच बजे तक मंगलौर में 67.28 प्रतिशत हुआ मतदान
शाम पांच बजे तक 67.28 प्रतिशत मतदान मंगलौर में हुआ है। जबकि बद्रीनाथ में शाम पांच बजे तक 47.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पुलिस और कांग्रेसी नेताओं के बीच तगड़ी झड़प
उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद उत्तराखंड में माहौल गरमा गया है। पुलिस ने काज़ी निजामुदीन, हाजी फुरकान, सुमित ह्रदयेश, प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य इमरान मसूद को लिबरहेड़ी गांव जाने से रोक दिया है। तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता कोतवाली पहुंच गए हैं। जहां सभी कांग्रेस दिग्गज अपनी गिरफ्तारी देने पर अड़े हुए हैं। पुलिस के आला अधिकारी नेताओं को समझाने में जुटे हुए हैं लेकिन वो मानने को तैयार नहीं है।
तीन बजे तक इतना हुआ मतदान
उत्तराखण्ड विधानसभा उपचुनाव 2024 में दोपहर तीन बजे तक बद्रीनाथ सीट पर मतदान प्रतिशत 40.05 प्रतिशत रहा तो वहीं मंगलौर सीट पर में 56.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दोपहर एक बजे तक हुआ इतना मतदान
दोपहर एक बजे तक मंगलौर विधानसभा में 43.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 33.08% मतदान हुआ है।
हरदा शासन प्रशासन और भाजपा को ठहराया जिम्मेदार
उपचुनाव के लिए वोटिंग के बीच मंगलौर में गोली चलने की घटना पर पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हिंसा के लिए शासन प्रशासन और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि वोट के लुटेरों ने वही कर डाला जिसका डर था। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि लोगों को वोट न डालने के लिए आतंकित किया गया है। शासन-प्रशासन की मिली भगत से उनके लोगों को पीटा गया है।
उपचुनाव के लिए वोटिंग के बीच मंगलौर में चली गोली
मतदान के बीच मंगलौर विधानसभा से एक घटना सामने आई जहां कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थकों पर गोली चलाई गई है जिससे कांग्रेस समर्थक घायल हुए हैं। गोली चलाई जाने की वारदात पर कांग्रेस अब भाजपा को घेरती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि जिस बात की आशंका व्यक्त कर रहे थे वहीं बात सामने आई है। हमने बार बार कहा कि भाजपा मंगलौर का सांप्रदायिक सद्भाव खराब करना चाहती है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया मतदान
बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने गांव के बूथ ब्राह्मण खोला में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बद्रीनाथ विधानसभा के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए मतदान जरूर करें।
11 बजे तक दोनों सीटों पर हुई इतनी वोटिंग
बद्रीनाथ सीट और मंगलौर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। 11 बजे तक बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 21.20 प्रतिश वोटिंग हुई है। तो वहीं मंगलौर विधानसभा सीट पर 26.99 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दो घंटे बाद लिब्बरहेडी में शुरू हुई वोटिंग
दो घंटे बाद लिब्बरहेडी के बूथ नंबर 53-54 नंबर पर मतदान सुचारू रूप से शुरू हो गया है। पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर मतदान शुरू कराया। क़ाज़ी निज़ामुद्दीन का इस पर कहना है कि वो सुबह से कह रहे थे कि कि यहां पर प्रशासन पहुंचे। इसके बावजूद काफी देर बाद पुलिस पहुंची है।
बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर वोटिंग जारी
आज सुबह आठ बजे से ही बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर वोटिंग हो रही है। भारी सुरक्षा के बीच मंगलौर में मतदान हो रहा है। लिब्बरहेडी के बूथ नंबर 53-54 नंबर पर मतदान के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। यहां भाजपा और बसपा के कार्यकर्ताओं में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें कई लोग घायल हो गए।