टेलीकॉम दिग्गज कंपनी वोडाफोन अब अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। बताया जा रहा है कि वोडाफोन की कंपनी का मुश्किल दौर गुजर रहा है। इसलिए वह अगले 3 सालों में वैश्विक स्तर पर 11,000 नौकरियों में कटौती करने की योजना बना रही है ताकि टेलीकॉम ग्रुप को सरल बनाया जा सके।
सबसे बड़े बाजार में वोडाफोन फेल
वोडाफोन कपंनी की सीईओ मार्गेरिटा डेला वैले ने बताया कि कंपनी की कमाई कमाई बहुत हो गई है। वहीं, वोडाफोन का सबसे बड़ा बाजार जर्मनी है और कंपनी वहां पर भी खराब प्रदर्शन कर रही है।
ग्राहकों को अच्छी सुविधा देना लक्ष्य
वोडाफोन कपंनी की सीईओ मार्गेरिटा डेला वैले ने कहा कि हम नौकरियों में कटौती इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि हमें कोई विकास नहीं दिख रहा है। आने वाले समय में ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए हम ग्रुप को सरल बनाने की कोशिश करेगे।
पहले भी कर चुकी है छंटनी
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में वोडाफोन ने इटली में 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। वहीं, जर्मनी में भी कंपनी लगभग 1,300 नौकरियों को खत्म करना चाह रही है।