भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व घातक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) आए दिन अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि वो अब राजनीति में भी उतर रहे है। क्रिकेट में गेंदबाजों की हालत खराब करने के बाद अब वो राजनीति की पिच पर भी उतरने वाले है।
राजनीति में शामिल होंगे Virender Sehwag?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सहवाग राजनीति में चौके छक्के लगाने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि वो कांग्रेस के प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। बता दें कि अनिरुद्ध चौधरी क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर थे। वो बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं। जिसके बाद अब वो हरियाणा के तोशाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पांच अक्टूबर से विधानसभा चुनाव होने है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सहवाग ने ही शेयर की है। इसमें वो अनिरुध चौधरी को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। वो उनके लिए वोट मांग रहे हैं। वीडियो ट्रैक्टर रैली की है। ऐसे में सहवाग की इस वीडियो से अनुमान लगाया जा रहा है कि वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते है।
हालांकि इस खबर की खबर उत्तराखंड पुष्टि नहीं करता है। साथ ही इस वायरल वीडियो को सहवाग ने ही शेयर किया है इसकी भी हम पुष्टि नहीं करते है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सहवाग राजनिति में कदम रखते है या नहीं। बता दें कि कई क्रिकेटर्स संन्यास के बाद राजनीति का रुख करते है।