Sportshighlight

Virat Kohli Birthday: जब विराट ने पाकिस्तान के मुंह से छीन ली थी जीत, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) आज यानी पांच नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन (Virat kohli Birthday) मना रहे हैं। दिग्गज बल्लेबाज ने कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। साथ ही टीम के लिए कई विजयी पारी भी खेली है। ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी एक ऐसी ही पारी के बारे में बताते है। जब विराट ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के मुंह से जीत छीनी थी।

Virat kohli ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल

दरअसल ये बात साल 2022 के टी20 विश्व कप (T20 world cup 2022) के दौरान की है। 23 अक्तूबर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच चल रहा था। रोमांच से भरे इस मैच में फैंस की भावनाएं काफी उतार-चढ़ाव से गुजरी। आखिरी गेंद पर मैच का फैसला हुआ। इस मैच में Virat kohli की ऐतिहासिक नाबाद 82 रनों की पारी को कोई नहीं भूल सकता। भारतीय प्रशंसकों को उन्होंने एक यादगार तोहफा दिया था।

चार विकेट से भारत ने मैच किया अपने नाम

टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान को भारत ने चार विकेट से मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने आठ विकेट खोकर 159 रन बोर्ड पर लगाए थे। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने छह विकेट के नुकसान में 160 रन बनाकर ये मैच जीत लिया था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली थी।

कोहली की नाबाद यादगार पारी

रोमांच से भरे इस मैच में कोहली ने 53 गेंदों में 82*रनों की पारी खेली थी। आखिरी गेंद पर टीम को जीत मिली थी। कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 40 रनों की पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव ने भी 15 रन बनाए थे। हालांकि इन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी प्लेयर टिक कर नहीं खेल पाया। रोहित औऱ केएल चार रन, अक्षर पटेल दो और दिनेश कार्तिक एक बनाकर आउट हो गए।

कोहली और हार्दिक के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई। इसी की बदौलत टीम जीत पाई। एक समय पर लग रहा था कि पाकिस्तान ये मैच जीत जाएगी। लेकिन विराट क्रिज पर मौजूद थे जिससे फैंस की उम्मीदें बरकरार थी। इस मैच को कोहली ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के मुंह से छीन लिया। मैच में हार्दिक और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए।

Back to top button