- Advertisement -
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आज सुबह नीम करौली महाराज के कैंची धाम आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस बीच दोनों सेलिब्रिटी को देखने फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी।
गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली बुधवार को अपने परिवार के साथ कुमाऊं में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचे थे। हालिक उन्होंने इस दौरान अपने फैंस से दूरी बनाई रखी थी। वहीं गुरुवार आज सुबह विराल अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कैंची धाम पहुंचकर नीम करौली बाबा दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने वहां आरती में भी भाग लिया। इस बीच दोनों ने अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई।
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने सितंबर में विराट के शतक के बाद बाबा नीम करौली की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। गौरतलब है कि नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा एनएच किनारे स्थित कैंची धाम देश-विदेश के लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहा है।