पेरिस ओलंपिक 2024 में तुर्की के निशानेबाज यूसुफ डिकेक (Turkish shooter Yusuf Dikec) का बेपरवाह अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था। ऐसे में कुछ दिनों बाद ही एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जहां पर एक निशानेबाज शीशे में देखकर निशाना साधता (Viral Pic of shooter using mirror) नजर आया।
ये फोटो पेरिस ओलंपिक 2024 की बताई जा रही है। देखते ही देखते ये फोटो चर्चा का विषय बन गई। यूजर्स सोशल मीडिया पर निशानेबाज की तारीफ करना लगे। ऐसे में चलिए जानते है कि कौन है ये लेजेड शूटर जो बिना देखते हुए ही निशाना साधते नजर आ रहा है। साथ ही इस वायरल फोटो की सच्चाई भी जान ले।
Olympics 2024 में वायरल शूटर की सच्चाई (Viral Pic of shooter using mirror)
बता दें कि ये वायरल फोटो जिसमें निशानेबाज दर्पण में देखते हुए लक्ष्य में निशाना साध रहा है वो फेक है। ये तस्वीर फोटोशॉप की गई है। साथ ही इसका पेरिस ओलंपिक से कोई लेना देना भी नहीं है। पड़ताल करने पर पता चला कि ये फोटो फर्जी है। तस्वीर में जो शख्स निशाना मार रहा है वो कोई शूटर नहीं बल्कि एक एक्टर है।
कौन है वायरल तस्वीर में कथित शूटर?
ये वायरल फोटो थाईलैंड के पोंगसाक पोंगसुवान की है। ये पेशे से एक्टर ओर कॉमेडियन है। ये फोटो एक एक थाई गेम शो “चिंग रोई चिंग लैन” से क्रॉप की गई है।ऐसे में ये वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड की गई है। अभिनेता की शो से फोटो को क्रॉप कर इसे पेरिंस ओलंपिक से जोड़ा गया है।
टर्की के शूटर यूसुफ डिकेके का फोटो वायरल (Turkish shooter Yusuf Dikec)
बता दे कि पेरिस ओलंपिक से टर्की के निशानेबाज यूसुफ डिकेक की फोटो वायरल हुई थी। इसी से इस वायरल फेक फोटो को भी जोड़ा गया। बता दें कि टर्की के यूसुफ तव चर्चाओं में आए जब उन्होंने ओलंपिक में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में बिना किसी बिशेष गियर के ना सिर्फ मुकाबले में भाग लिया बल्कि रजत पदक भी अपने नाम किया। ऐसे में उनका ये बेबाक अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था। हर कोई उनकी तारीफों के पूल बांध रहा था।
बता दें कि अमुमन निशानेबाज कान को बचाने के लिए और सटीक तरीके से निशाना साधने और धुंधलेपन से बचने के लिए लेंस का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में टर्की के इस निशानेबाज ने केवल चशमा पहन कर और नॉन शूटिंग हाथ को जेब में डालकर निशाना साधा और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।