Truck accident: देहरादून में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मोहब्बेवाला चौक में यूटूर्न लेने के दौरान दो ट्रक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान एक कार और चार स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
Dehradun truck accident दो ट्रको की जोरदार भिड़ंत
मृतक व्यक्ति की पहचान अभय कुमार (52) पुत्र शिव पूजन निवासी गांधी ग्राम पटेल नगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है यूटूर्न लेने के दौरान दो ट्रक आपस में टकरा गए। पुलिस के मुताबिक एक कार समेत चार स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गए।
Dehradun Truck accident में एक की मौत
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति सेल्समैन का कार्य करता था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रष्त ट्रक को हटा कर आवाजाही सुचारू करवा दी है।