देहरादून में Truck Accident में एक व्यक्ति की मौत

Truck accident: देहरादून में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
ROAD ACCIDENT

Truck accident: देहरादून में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मोहब्बेवाला चौक में यूटूर्न लेने के दौरान दो ट्रक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान एक कार और चार स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

Dehradun truck accident दो ट्रको की जोरदार भिड़ंत

मृतक व्यक्ति की पहचान अभय कुमार (52) पुत्र शिव पूजन निवासी गांधी ग्राम पटेल नगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है यूटूर्न लेने के दौरान दो ट्रक आपस में टकरा गए। पुलिस के मुताबिक एक कार समेत चार स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गए।

Dehradun Truck accident में एक की मौत

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति सेल्समैन का कार्य करता था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रष्त ट्रक को हटा कर आवाजाही सुचारू करवा दी है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।