पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में रेसलिंग के फाइनल मैच से पहले डिस्क्वालीफाई हुई भारत की स्टार पहलावान विनेश फोगाट की अपील(Vinesh Phogat Appeal) को मान लिया है। आज पहलवान के मेडल पर फैसला सुनाया जाएगा। ओलंपिक में सिल्वर मेडल दिए जाने वाली अपील में फोगाट की तरफ से फेमस वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) केस लड़ेगे।
फोगाट का केस लड़ेंगे हरीश साल्वे
खबरों की माने तो कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने विनेश फोगाट (Vinesh phogat latest news) का केस लड़ने के लिए फेमस लॉयर हरीश साल्वे को नियुक्त किया है। बता दें कि ये वहीं लॉयर है जिन्होंने पाक में कैद कुलभूषण जाधव का केस इंटरनेशनल कोर्ट में लड़ा था। इस केस के लिए उन्होंने कोई फीस भी नहीं ली थी। बता दें कि .ये केस पाक के फेवर में नहीं गया था।
कितने बजे से होगी सुनवाई?
बता दें कि 50 किलोग्राम कैटेगरी में विनेश को फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वजह थी उनका 100 ग्राम ज्यादा वेट। ऐसे में विनेश ने इस मामले में CAS में केस दर्ज किया है।विनेश ने अपील की है कि उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए। ऐसे में आज यानी 9 अगस्त को इस केस का फैसला सुना दिया जाएगा। आज दोपहर 12:30 बजे केस पर सुनवाई शुरू होगी।
कुश्ती से लिया संन्यास
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट अब आपको रेसलिंग करती हुई नहीं नजर आएंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर संन्यास का ऐलान किया था। तीन ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी विनेश फोगाट ने पोस्ट में लिखा, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके और इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।” ये फैसला उन्होंने पेरिस ओलंपिक के फाइनल से अयोग्य घोषित होने के बाद लिया था।