भारत की स्टार रेसलर और देशवासियों के लिए एक बुरी खबर है। CAS ने विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की अपील को खारिज(Vinesh Phogat Appeal Dismissed) कर दिया है। अब उनको सिल्वर मेडल नहीं दिया जाएगा।
जैसा कि आप जानते ही है कि पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले विनेश को डिसक्वालीफाई कर दिया गया था।उनका वजन मानक वजन से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। डिसक्वालीफाई होने के बाद उन्होंने सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी। जिसका फैसला 16 अगस्त को सुनाया जाता। लेकिन उससे पहले ही CAS ने उनकी अपील को डिसमिस कर दिया गया।
सिल्वर मेडल की अपील हुई खारिज (Vinesh Phogat Appeal Dismissed)
विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल अपील खारिज होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी काफी हैरान हुई। बता दें कि सात अगस्त को विनेश ने अपील की थी। जिसको CAS ने स्वीकार भी किया था। पहले इसका फैसला नौ अगस्त को आना था। लेकिन उनके बाद कई बाद फैसले की डेट टाली गई। भारत के टॉप वकील हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंधानिया उनका केस लड़ रहे थे।
डिसक्वालीफिकेशन के बाद विनेश ने लिया संन्यास
बता दें कि विनेश फोगाट ने डिसक्वालीफाई होने के कुछ ही समय बाद ही कुश्ती से संन्यास ले लिया था। उन्होंने एक्स में लिखा, “”मां, कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई. मुझे माफ करना, आज आपका सपना और मेरा साहस टूट गया है। मेरे अंदर अब ज्यादा हिम्मत नहीं बची है. कुश्ती को मेरा सलाम, मेरा करियर 2001-2024 तक ही था।” विनेश के साथ-साथ पूरे देसवासियों की उम्मीद को काफी ठेस पहुंचा है।