रुड़की : मंगलोर क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में लगातार हो रही मौतों की खबर मीडिया में आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पूरे गांव को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है। गांव में ना तो कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है और ना ही बाहर का व्यक्ति गांव के अंदर आ सकता है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर जाकर सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिले की सबसे बड़ी ग्राम सभाओं में शामिल लिब्बरहेड़ी गांव में पिछले दिनों एक के बाद एक हो रही मौतों ने गांव में डर का माहौल बना दिया था। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है जो कि घर घर जाकर सैंपल इकट्ठे किए जा रहे हैं.
कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद एक ज़ोन का व्यक्ति दूसरे ज़ोन में नहीं जा सकेगा. यदि कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही की जाएगी. सैंपलिंग के दौरान यदि कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसको आइसोलेशन के जाने की व्यवस्था भी की गई है।