Big News : देहरादून समेत इन शहरों से हटेंगे विक्रम, डेडलाइन तय हुई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून समेत इन शहरों से हटेंगे विक्रम, डेडलाइन तय हुई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

उत्तराखंड में अब जल्द ही डीजल से चलने वाले विक्रम वाहनों पर रोक लग सकती है। इसकी शुरुआत देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश से होने भी जा रही है। इन दोनों ही स्थानों से जल्द ही डीजल से चलने वाले विक्रम हटाए जाएंगे। इस संबंध में फैसला हो गया है।

10 हजार विक्रम हटेंगे

संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया है। इस फैसले के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में चल रहे 10 साल पुराने डीजल विक्रम 31 मार्च के बाद सड़क से हटा दिए जाएंगे। इसके बाद बचे हुए विक्रम ऑटो 31 दिसंबर 2023 तक ही चल पाएंगे। इसके बाद इन्हे हटा दिया जाएगा। इसके बाद बीएस – 6 श्रेणी के पेट्रोल या सीएनजी वाहनों को ही परमिट मिलेगा। अनुमान है कि इस फैसले के बाद तीनों स्थानों को मिलाकर कुल 10 हजार के करीब विक्रम सड़कों से हटा दिए जाएंगे।

इसके साथ ही कई नए रूट्स पर भी सार्वजनिक परिवहन में लगी बसों को परमिट देने की तैयारी चल रही है। RTA ने ये रूट तय कर दिए हैं। इन्ही रूट्स पर नए परमिट दिए जा रहें हैं। –
आईएसबीटी-दूधली
– जोगीवाला-परेडग्राउंड
– एस्लेहॉल-टपकेश्वर मंदिर
– गे्रट वैल्यू होटल-मालसी डायवर्जन
– परेड ग्राउंड-मालदेवता
– परेड ग्राउंड-कुल्हान
– परेड ग्राउंड-मोथरोवाला चौक
– कुठालगेट-डियर पार्क
– घंटाघर-तेलपुर चौक
– प्रेमनगर-शिमला बाईपास
– प्रेमनगर-आईएसबीटी

Share This Article