Kushi Collection Day 3: साउथ के अभिनेता विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु आज कल अपनी फिल्म ‘कुशी’ के लिए खबरों में बने हुए है। फिल्म एक सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे है। ऐसे में जानते है की फिल्म ने तीसरे दिन कितने करोड़ का बिज़नेस किया।
फिल्म की ओपनिंग रही शानदार
फिल्म में दर्शक विजय और सामंथा की केमिस्ट्री की खूब तारीफ कर रहे है। सिनेमाघरों में भी फैंस की फिल्म देखने के लिए भीड़ लगी हुई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.25 करोड़ का बिज़नेस किया। दूसरे दिन फिल्म ने काम कलेक्शन किया। शनिवार को कुशी ने 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
तीसरे दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
तीसरे दिन यानी संडे को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। खबरों की माने तो फिल्म ने तीसरे दिन यानी की तीन सितम्बर को 11 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने तीन दिन में अब तक 36.15 करोड़ रुपये की टोटल कमाई कर ली है।
फिल्म की सक्सेस है जरूरी
फिल्म कुशी से विजय और सामंथा एक साथ बड़े पर्दें पर नज़र आए है। इससे पहले सामंथा की पीरियड ड्रामा शाकुंतलम रिलीज़ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी थी। तो वहीं विजय की फिल्म लाइगर भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हुई थी।
ऐसे में दोनों ही कलाकारों की ये फिल्म हिट होना जरुरी हो जाती है। अभी तक फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। वीकडेज़ में फिल्म की सक्सेस का पता चलेगा। बता दें इस फिल्म में विजय-सामंथा के साथ सरन्या पोवन्नन,सचिन खेडेकर आदि कलाकार भी एहम भूमिका निभा रहे है।