Bhool Bhulaiyaa 3: विद्या बालन और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूल भुलैया दर्शकों के दिलों में छा गई। जिसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट ‘भूल भुलैया 2’ बनाया गया। जिसमें तब्बू, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे।
ये फिल्म भी काफी पसंद की गई। फिल्म के दोनों पार्ट की सफलता के बाद अब फिल्म के तीसरे पार्ट की तैयारियां शुरु हो गई है। मेकर्स ‘भूल भुलैया-3’ पर काम कर रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ी खबरें सामने आ रही है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
मंजुलिका बन Bhool Bhulaiyaa 3 में वापसी करेंगी विद्या बालन
ख़बरों की माने तो ‘भूल भुलैया-3’ की शूटिंग इसी साल मार्च में शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के प्रड्यूसर भूषण कुमार ने भूल भुलैया फ्रेंचाइजी को अपने दिल के करीब बताया है। वो इस प्रोजेक्ट के लिए काफी बेताब है। इस फिल्म का निर्देशक अनीस बज़्मी द्वारा किया जाएगा।
तो वहीं फिल्म में मुख्य भूमिका में एक बार फिर कार्तिक आर्यन नज़र आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स ने भूल भुलैया 3’ के लिए कार्तिक के अलावा विद्या बालन को भी अप्रोच किया है। इस फिल्म में विद्या अपने फेमस मंजुलिका के किरदार के साथ वापसी करेगी। हालांकि इस खबर पर अभी तक ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की हीरोइन को देखा जाए तो अभी तक किसी के भी नाम की घोषणा नहीं हुई है। खबरों की माने तो फिल्म में कार्तिक के अपोजिट सारा अली खान के कास्ट किए जाने की खबर आ रही थी। मेकर्स अभी भी इस रोल के लिए अलग-अलग अभिनेत्रियों से बातचीत कर रहे है। ऐसे में फिल्म को फरवरी तक फीमेल लीड मिलने की उम्मीद है। बता दें ये फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज़ की जा सकती है।