- Advertisement -
उत्तराखंड विधानसभा के अगले सत्र की तारीख तय कर दी गई है। ये सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा।
उत्तराखंड शासन की ओर से सचिव विधानसभा को लिखे एक पत्र में आगामी सात जून से विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की है।
इस पत्र में बताया गया है कि ये सत्र गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा।
- Advertisement -
शहीद के नाम की सड़क भी सालों से खराब, क्या यही है सपनों का उत्तराखंड ?
आपको बता दें के गैरसैंण राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी है और इस लिहाज से विधानसभा का ग्रीष्म कालीन सत्र वहीं आहूत होना चाहिए।
इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए सात जून से गैरसैंण में सत्र आयोजित करने की तैयारी चल रही है। इस सत्र में धामी सरकार राज्य का बजट पेश करेगी।
हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा है कि तारीखों पर अंतिम फैसला होना बाकी है। सरकार ने प्रस्ताव भेजा उसपर विचार करने के बाद ही तारीखों पर औपचारिक फैसला होगा।