Big NewsPithoragarh

Uttarakhand news: आदि कैलाश से यात्रियों को ला रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, छह लोगों की मौके पर ही मौत

Uttarakhand news: आदि कैलाश मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर गर्बाधार के पास आदि कैलाश यात्रियों को ला रही जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

आदि कैलाश (Adi Kailash) से यात्रियों को ला रही जीप गिरी खाई में

पिथौरागढ़ में धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर गर्बाधार के पास आदिकैलाश (Adi Kailash) यात्रियों को ला रही एक जीप गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि जीप में चालक सहित छह लोग सवार थे। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जीप में सवार चार लोग बेंगलुरू के बताए जा रहे हैं।

भारी बारिश के चलते यात्रियों का नहीं हो सका रेस्क्यू

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त भारी बारिश हो रही थी। जिस जगह पर ये हादसा हुआ उसके बेहद खतरनाक होने और भारी बारिश के चलते यात्रियों का रेस्क्यू नहीं किया जा सका। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हादसा हुआ वहां पर खतरनाक चट्टानी खाई है। जिसमें किसी के भी बचने की उम्मीद बेहद ही कम होती है।

आदि कैलाश के दर्शन कर यात्री लौट रहे थे धारचूला

मिली जानकारी के मुताबिक जीप में सवार यात्री मंगलवार को आदि कैलाश (Adi Kailash) के दर्शन कर वापस धारचूला लौट रहे थे। इसी दौरान गर्बाधार के पास जीप 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। लेकिन तेज बारिश होने के कारण पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। जिस कारण जवान रेस्क्यू के लिए खाई में नहीं उतर सके। बुधवार को फिर से रेस्क्यू किया जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button