- Advertisement -
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा वैक्सीनेशन को लेकर काफी गंभीर है, जहाँ उन्होंने कोरोना महामारी के समय आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की थी तो वहीं अब 18 से 40 वर्ष आयु के लोंगो को अपने कार्लयाय पर कैम्प लगवा कर वैक्सीनेशन करवाने में जुटे हुए हैं।
इस मौके पर कई सौ लोगों ने आज सुबह से लम्बी कतारों में लग कर वैक्सीनेशन कराया। वहीं रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन को लेकर काफी गंभीर है और इसी बात को मद्देनजर रखते हुए। आज उनके कैम्प कार्यलय पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है जो लगातार जारी रहेगा। इसमें सभी 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु तक के लोग भाग ले रहे हैं और सभी युवाओं को खासतौर पर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं युवा वर्ग में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है क्योंकि आज सुबह से ही यहाँ लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है और लोग वैक्सीनेशन का लाभ भी उठा रहे हैं और यह वैक्सीनेशन लगातार जारी भी रहेगा।