साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर (Border) साल की दूसरी सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली मूवी बनी थी। ये फिल्म हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध पर आधारित थी। मल्टी स्टारर फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol), जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना आदि स्टार्स मुख्य भूमिका में थे। इस चर्चित फिल्म का 29 साल बाद सीक्वल बॉर्डर 2 (Border 2) बनने जा रहा है।
वरुण धवन की बॉर्डर 2 में एंट्री (Varun Dhawan entry in Border 2)
हाल ही में मेकर्स ने फिल्म बॉर्डर 2 बनाने का ऐलान किया था। इस फिल्म में भी मुख्य भूमिका के तौर पर सनी देओल (Sunny Deol) को लिया गया है। लेकिन बाकी स्टारकास्ट के लिए मेकर्स नए चहरे लेंगे। पहले ये जानकारी सामने आई थी कि फिल्म में एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) नजर आएंगे। लेकिन अब फिल्म से बाहर होने के बाद उनको वरुन धवन ने रिप्लेस कर लिया है।
फौजी के किरदार में नजर आएंगे Varun Dhawan
आयुष्मान खुराना के फिल्म को ना करने के बाद कहा जा रहा है कि उनकी जगह फिल्म में वरुण धवन को ले लिया गया है। अब भेड़िया स्टार वरुण ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है। उन्होंने आज एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर कर फिल्म बॉर्डर 2 से जुड़ने की बात कही है। साथ ही फिल्म का पार्ट बनने के लिए अपनी खुशी जाहिर की है।
अनाउंसमेंट वीडियो की शेयर
अनाउंसमेंट वीडियो शेयर कर वरुण ने लिखा, “मैं चौथी क्लास में था, जब मैं चंदन सिनेमा गया और बॉर्डर देखी और इसने मुझ पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला। मुझे अभी भी याद है कि हॉल में हम सभी ने राष्ट्रीय गौरव की भावना महसूस की थी। मैंने अपने सशस्त्र बलों को आदर्श मानना शुरू कर दिया और आज भी मैं उन्हें सलाम करता हूं कि कैसे वे हमारी रक्षा करते हैं और हमें हमारी सीमाओं पर या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सुरक्षित रखते हैं।”