देहरादून: कोरोना के मामले लगातार कम होने लगे हैं। आज कोरोना के 2903 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से 64 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि अब तेजी से रिकवरी रेट बढ़ रहा है। आजा भी 8164 लोग विभिन्न अस्पतलों से ठीक होकर घर गए हैं।
बता दें कि आज अल्मोड़ा में 221, बागेश्वर में 40, चमोली में 160, चंपावत में 89, देहरादून में 610, हरिद्वार में 465, नैनीताल में 256, पौड़ी गढ़वाल में 297, पिथौरागढ़ में 112, रुद्रप्रयाग में 131, टिहरी गढ़वाल में 281, उधम सिंह नगर में 183, उत्तरकाशी में 58 मामले सामने आए हैं़