उत्तरकाशी : कोरोना का कहर जारी है। बुरी खबर उत्तरकाशी से है जहां नगरपालिका के दो बार सभासद रहे प्रताप पश्चमी का शनिवार सुबह कोरोना से आकस्मिक निधन हो गया। खांड गाँव निवासी मिर्दु भाषी, ब्यवहार कुशल दो बार नगरपालिका परिषद के सभासद रहे हैं। चार दिन पहले ही हल्की तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती होने के बाद आज आखरी साँस ली।