उत्तरकाशी : उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस को एक ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। बता दें कि पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है जिसमे 90 हजार रुपये की ठगी करने का आऱोप है।
दरअसल फरवरी 2021 में वादी हितेश सेमवाल पुत्र पारेश्वर प्रसाद सेमवाल निवासी लदाडी उत्तरकाशी न उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि किसी अज्ञात नम्बर से कॉल कर क्यूआर कोड को स्कैन कर 90,000 रुपये की की धोखाधड़ी की गई है। लिखित शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तुरंत धारा 420 भादवि के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया था और जांच शुरु की थी। मामला साइबर ठगी से सम्बन्धित होने के कारण आरोपी की गिरफ्तार के लिए उत्तरकाशी कोतवाली और एसओजी की एक टीम गठित की गई थी।
वहीं कार्रवाई करते हुए बीते दिन सोमवार को टीम ने ठगी के आरोपी रहीस खान को दिल्ली से गिरफ्तार किया। साक्ष्य के आधार पर आरोपी का कोतवाली उत्तरकाशी पर पंजीकृत 70,000 रुपये की धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में भी संलिप्ता पाई गई है। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपी का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता
रहीस खान पुत्र इसव खान निवासी ग्राम बलराका पो0ऑ0 आलम शाह थाना व तहसील नगर जिला भरतपुर राजस्थान उम्र 39 वर्ष।
बरामद माल- 1 मोबाईल फोन व 2 सिम कार्ड