UttarkashiBig News

Uttarkashi cloud burst : दो श्रमिकों में शव बरामद, सात मजदूर अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी

Uttarkashi cloud burst : उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ से करीब 4 किलोमीटर आगे सिलाई बैंड के पास बीती देर बादल फटने से तबाही मची हुई है. रेस्क्यू टीम ने दो श्रमिकों के शव बरामद कर लिए हैं. जबकि अन्य मजदूरों की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है.

Uttarkashi cloud burst : दो श्रमिकों में शव बरामद

बता दें उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील में देर रात करीब 2 बजे पालीगाड-सिलाई बैंड के पास बादल पहात गया था. इस आपदा में एक निर्माणाधीन होटल साइट पर कार्य कर रहे 19 मजदूरों में से 9 मजदूर लापता हो गए थे. श्रमिकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है. दो श्रमिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जिनकी पहचान दूजेलाल (55 )निवासी पीलीभीत और केवल बिष्ट (43) पुत्र बम बहादूर निवासी कर्ममोहनी नेपाल के रूप में हुई है. वहीं लापता मजदूरों की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है.

लापता व्यक्तियों का विवरण

सर कटेल धामी (32)
रोशन चौधरी (37) निवासी नेपाल
अनवीर धामी (40) निवासी नेपाल
कल्लूराम चौधरी (60) निवासी नेपाल
जयचंद उर्फ बॉबी (38) निवासी देहरादून
छोटू (22) निवासी देहरादून
प्रियांश (20) निवासी देहरादून

यमुनोत्री हाइवे का 10-12 मीटर हिस्सा वास आउट

बता दें उक्त स्थान पर यमुनोत्री हाइवे का 10-12 मीटर हिस्सा वास आउट हो गया है. मार्ग को सुचारु करने का कार्य जारी है. मार्ग सुचारु होने मे समय लग सकता है. सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा तीर्थंयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button