उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। आपको बता दें कि उत्तरकाशी के मोरी से पुरोला आ रही टीजीएमओ (यूके07 पीसी-0349) की बस सुनाली गांव के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जानकारी मिली है कि बस का ब्रेक फेल हो गया लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में सवार लोगों की जान बच गई। जानकारी मिली है कि बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया लेकिन चालक ने संभाला और बस को पहाड़ी की ओर टक्कर मार दी। जानकारी मिली है कि बस में करीब 30 लोग सवार थी जो की सुरक्षित हैं।
जानकारी मिली है कि हादसा करीबन शाम 4 बजे हुआ। जानकारी मिली है कि बस जसबीर सिंह राणा चला रहे थे और बस में करीबन 30 लोग सवार थे। अचानक सोनाली गांव से 100 मीटर पीछे ही बस का ब्रेक फेल हो गया था। चालक ने सूझबूझ से बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया जिससे बस की टक्कर पहाड़ से हुई और बस रुक गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। बस जैसे ही रुकी लोग बस से बाहर उतरे और राहत की सांस ली। जानकारी मिली है कि इस बस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं और कुछ को मामूली चोटें आई है। सभी को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां एक घायल भजनलाल को देहरादून रेफर किया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर पंकज ने बताया कि एक व्यक्ति की पैर की हड्डि फैक्चर हो रखी है जिसको हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है ।