अल्मोड़ा: वैसे तो कोरोना काल में पुलिस बेहतर काम कर रही है, लेकिन अल्मोड़ा पुलिस का एक चालान खासी चर्चाओं में हैं। एक युवक का 16,500 का चालान कर दिया। युवक ने इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। न्याय के लिए गोलू देवता मंदिर में फरियाद भी कर डाली। यह चालान सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है।
होटल में 2500 की नौकरी करने की बात कहने वाले युवक का 16500 का चालान पर लोग कई तरह की बात कर रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि चालान पूरी तरह ठीक है। फिलहाल मामले की सीओ जांच कर रहे है। सिराड़ गांव के रहने वाले दीपक का कहना है कि वह होटल में बर्तन साफ कर महज ढ़ाई हजार माह कमाता है।
पिछले 2 माह से बेरोजगार है। ऐसे में वह इतनी बड़ी धनराशि कहां से देगा। उसने बताया कि वह अपनी बीमार आमा की दवा लेकर घर लौट रहा था। इस बीच पुलिस ने उसको पकड़कर उसकी बाइक सीज कर दी। उस पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वह गलत हैं। बताया कि मंगलवार को वह दवा लेने किसी से बाइक मांगकर अल्मोड़ा आया। जिला अस्पताल में दवा नहीं मिलने पर वह प्रकाश मेडिकल स्टोर में गया। इस बीच शिखर तिराहे में पुलिस ने उसे रोक लिया। यहां पर उसका चालान कर दिया।