रुड़की: मंगलौर कोतवाली के नजरपुरा गांव का युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार नजरपुरा गांव का अमन नाम का युवक रात से ही गायब है। गायब युवक की परिजनों ने सभी जगह तलाश की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नही मिला। परिजनों ने बताया कि गायब युवक के कपड़े मंगलौर गंगनहर के पुल पर रखे मिले।
परिजनों को नहर में कूदने अंदेशा है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार गायब युवक पर मुकदमा भी चल रहा है। जिसकी तहरीर मंगलौर कस्बा चैकी में दी गई है। मंगलौर सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि गायब युवक के परिजनों की ओर से तहरीर आई है। पुलिस गायब युवक की तलाश कर रही है। जल पुलिस भी गंगनहर में गोताखोरों की मदद से गायब युवक की तलाश कर रही है। हालंाकि अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।