कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र के सिम्भलचौड में एक विवाहिता ने अपने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मीनाक्षी राजपूत पत्नी राजन राजपूत निवासी सिम्बल चौड़, मूल निवासी गोविंद नगर, कोटद्वार ने शुक्रवार देर शाम पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी।
जिसके बाद परिजन महिला को बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाये। चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर सूचना पुलिस को दी। बताया कि महिला का विवाह 6 वर्ष पूर्व ही हुआ था। पंचायतनामा की कार्यवाही नायब तहसीलदार द्वारा की गई।