- Advertisement -
देहरादून : तीरथ सरकार द्वारा s.o.p. में संशोधन किया गया है और इसी के साथ सरकार ने कई तरह की छूट लोगों और व्यापारियों को दी है। वहीं बता दें कि आज करीबन 43 दिन बाद शराब के ठेके खुले गए। सुबह का नजारा गजब का था। शराब के शौकीनों की लंबी-लंबी लाइनें सड़कों पर देखने को मिली। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया गया। लोगों को गोले में खड़ा किया गया लेकिन शराब के शौकीनों की जो भीड़ थी वह देखने लायक थी।
शराब के शौकीनों को दूध राशन से ज्यादा शराब की बोतल की चिंता सता रही है। शराब पीने वालों की इस कड़ी मेहनत को देख हर कोई हैरान है। तपती धूप में कई घंटों से शराब की शौकीन लंबी लाइन में लगे हुए हैं। आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि उत्तराखंड में के गजब के हालात हैं।हर कोई शराब के ठेके के बाहर खड़ी लंबी लेने को देख हैरान था। पुलिस वहां तैनात की गई है। देहरादून में करीबन करीबन ठेके में लंबी-लंबी लाइनें लोगों के देखने को मिली थी।