Big NewsDehradun

उत्तराखंड मौसम अपडेट : इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, इतने दिन में राज्य से विदा हो सकता है मानसून

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड से मानसून जाने वाला है। ऐसे में जाते-जाते मानसून एक बार फिर तेजी बारिश कर सकता है। इसके असार भी नजर आए हैं। मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों के लिए येला अलर्ट जारी किया है। अर्लट के अनुसार प्रदेशभर में खासकर पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून और चमोली में आज से अगले तीन दिन भारी बारिश के कुछ दौर हो सकते हैं। इसके अलावा टिहरी और ऊधमसिंह नगर में भी हल्की बौछारें पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून अंतिम चरण में है और यह अगले सप्ताह तक विदा हो सकता है।

Back to top button