Big News : Uttarakhand Weather Update: उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में बनी झील, दहश्त में लोग, तीन जिलों के लिए अलर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarakhand Weather Update: उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में बनी झील, दहश्त में लोग, तीन जिलों के लिए अलर्ट

Uma Kothari
2 Min Read
uttarakhand-weather-update- aaj-ka-mausam

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश का क्रम थोड़ा हल्का जरूर हुआ है लेकिन रूका नहीं है। अब भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का दौर जारी है। कही धूप है तो कहीं बौछारें। ऐसे में आज देहरादून, बागेश्वर और टिहली में मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तो वहीं बाकी पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं पर बादल लगे रहेंगे। बिजली चमकने के साथ बारिश के तेज होने की आशंका जताई जा रही है। तो वहीं चार धाम व यात्रा मार्गों पर भी बादल छाए रहेंगे। तेज बारिश का दौर वहां भी जारी रहेगा।

उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में बनी झील Uttarakhand Weather Update

उत्तरकाशी के बड़कोट में स्यानी चट्टी में बनी झील का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। 28 जून को हुई तेज बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था। जिसके चलते स्यानचट्टी में झील बन गई। अब ये लोगों के लिए खतरा पैदा कर रही है। क्षेत्र के लोग भी दहशत में है।

यमुना का जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे होटल और आवासीय भवनों में खतरा पैदा हो सकता है। जिला प्रशासन से स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नदी में बनी झील के पानी को कम किया जाए। लोग इसी डर से अपने होटल को खाली कर रहे हैं।

तीन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। तो वहीं राजधानी देहरादून में बीते दिन गुरुवार को तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। वाहनों की आवाजाही इससे बाधित हो गई है।

चार धाम यात्रा पर रोक

तो वहीं उत्तराखंड में जारी खराब मौसम के चलते सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। तेज बारिश की वजह से सीएम घामी ने चार धाम यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।

Share This Article