देहरादून : राज्य में मौसम ने करवट बदली ली है। राज्य में चारधाम के अलावा हेमकुंड साहिब, औली और मुनस्यारी समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी है। मैदानी इलाकों में कुछ-कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हुई। लंबे समय से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के बाद शनिवार की मध्य रात्रि को बादलों में डेरा डाला।
कई इलाकों में तड़के हल्की बौछारें भी पड़ीं। चमोली और पिथौरागढ़ में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विज्ञान विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत व नैनीताल में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है, जबकि कुछ मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं।