Big NewsDehradun

उत्तराखंड मौसम ब्रेकिंग: इस बार सटीक साबित हुआ पूर्वानुमान, इन जिलों में भारी बारिश

ankita lokhandeदेहरादून: मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ है। आज सुबह से ही प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें भी बंद हो गई हैं। राजधानी देहरादून के विभिन्न इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है। कुछ मैदानी इलाकों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 6 जिलों में कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चार जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में 15 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, राजधानी देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

भारी बारिश और भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे पर कई जगहों पर भूस्खलन के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग कई स्थानों पर खतरनाक हो गया है। लगातार मलबा गिरने से भी मार्ग लगातार बाधित हो रहा है। ऑलवेदर रोड निर्माण कार्यो के कारण लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button