देहरादून: उत्तराखंड पुलिस का एक ट्वीट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह ट्वीट वैसे तो लोगों को जागरूक करने के लिए है, लेकिन इसके दूसरे मायने भी निकाले जा रहे हैं। पुलिस ने विराट कोहली के इंग्लैंड के साथ अहमदाबाद में हो रहे पहले टी-20 मैच के दौरान जीरो पर आउट होने के बाद ट्वीट किया था।
हेलमेट लगाना ही काफ़ी नहीं है!
पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना ज़रूरी है,
वरना कोहली की तरह आप भी ज़ीरो पर आउट हो सकते हैं. #INDvEND #ViratKohli pic.twitter.com/l66KD4NMdG
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 12, 2021
This isn’t a good post from official id. You shouldn’t make fun of a legend.
Many countries are dying to have a player like him.. Memes aren’t always good 😊
— Amrendra (@Amrendra7kumar) March 12, 2021
उस ट्वीट में उत्तराखंड पुलिस ने लिखा कि हेलमेट लगाना ही काफी नहीं है। पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना जरूरी है। वरना कोहली की तरह आप भी जीरो पर आउट हो सकते हैं। पुलिस को लोगों ने महान खिलाड़ी का अपमान करने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना है कि इसका ट्रैफिक जागरूकता से क्या लेना-देना है।