उधम सिंह नगर-रुद्रपुर के लालपुर क्षेत्र में किच्छा हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा में लग्जरी कार चालकों की दबंगई देखने को मिली। टोल प्लाजा पर टोल मांगने पर लग्जरी कार चालकों ने दबंगई दिखाई। दरअसल टोस प्लाजा पर रुकी कार में फास्टट्रैक कार्ड नहीं था। जिस पर कार सवारों से टोल कर्मचारी ने टोल टैक्स माँगा। इतने में ही कार सवार ने दबंगई दिखाते हुए टोल प्लाजा कर्मचारी को धमकाया और कर्मचारी से उलझ पड़े जिसके बाद टोल प्लाजा का सुपरवाइजर अनुराग कार सवारों के पास पहुंचा और उनसे टोल टैक्स देने का निवेदन किया लेकिन युवक नहीं माने। युवकों ने ज़बरन टोल प्लाजा को पार करने की कोशिश की। कर्मचारियों द्वारा इन्हें रोकने पर यह मारपीट शुरू कर देते हैं। इन युवकों ने सुपरवाइजर पर गाड़ी तक मे चढ़ाने की कोशिश की जिसके बाद कर्मचारी इस कार को घेर कर खड़े हो जाते हैं और कार को नहीं जाने देते है।जिसके बाद पीछे से क्रेटा कार में सवार युवक उतरता है और कर्मचारियों पर पिस्तौल तान देता है।
जिसके बाद टोल के सभी कर्मचारी लग्जरी कार सवार सभी युवकों को पकड़कर पास ही में बने लालपुर पुलिस चौकी के हवाले सुपुर्द कर देते हैं जहां से इन युवकों को गाड़ी और हथियार के साथ किच्छा कोतवाली ले जाया गया है। वहीं इस पूरे मामले में टोल प्रबंधक राहुल शर्मा ने बताया कि सुपरवाइजर की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।