- Advertisement -
रुड़की : उत्तराखंड में लगातार बच्चियों और महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला रुड़की के पिरान कलियर का है जहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला एक बुजुर्ग की चप्पल से पिटाई कर रही है और कुछ लोग बुजुर्ग को पकड़े हुए है। कहा जा रहा है कि बुजुर्ग ने महिला से छेड़छाड़ की जिसके बाद महिला ने उसकी चप्पल से पिटाई की।ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये वीडियो रुड़की के पिरान कलियर का बताया जा रहा है। बुजुर्ग पर छेड़छाड़ का आरोप है और महिला ने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी। वहीं कुछ लोग बुजुर्ग को पकड़े हुए हैं और महिला दे देना दन चप्पल से बुजुर्ग की पिटाई कर रही है। हालांकि अभी मामला साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।