उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) : उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग ने तांडव मचा रखा है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में ग्रामीण का हाल बेहाल है। गांव वाले डर के साए में जी रहे हैं। रात को भी सतर्क रहना पड़ रहा है। कई घर जलकर राख हो गए। वहीं कई लोगों की मौत की खबर है। साथ ही मावेशी भी जलकर मर गए।पहाड़ के जंगलों की आग घर तक जा पहुंची है। वहीं इस बीच बड़ी खबर उधमसिंह नगर के किच्छा से है जहां किच्छा के निकटवर्ती ग्राम बरा में गन्ने की खड़ी फसल में रविवार के दिन अचानक आग लग गई। जिसमें दमकल के पहुंचने से पहले ही खेत में लाखों का गन्ना जलकर राख हो गया। दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने अचानक भयंकर रूप धारण कर लिया और तेज हवा के साथ आग ने कई एकड़ गन्ने की फसल को तबाह कर दिया। वहीं तहसील प्रशासन को जानकारी मिलने पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने राजस्व टीम को आनन-फानन में मौके पर रवाना कर दिया है। दमकल गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी हैं।