देहरादून: चमोली में रविवार की देर रात हादसा हो गया। दशोली विकास खंड के मठ-झड़ेता सड़क पर एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उस वाहन में केवल चालक ही सवार था।
जानकारी के अनुसार वाहन गोपेश्वर में बरात छोड़कर वापस मठ-झड़ेता जा रहा था। वाहन में अन्य कोई सवार नहीं था। पुलिस ने चालक मतवीर सिंह (25) पुत्र गोविंद सिंह, ग्राम- खडोरा के शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने रात में ही चालक के शव को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा। सोमवार को सुबह दस बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।