नौगांव: वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत का बड़ा माला सामने आया है. एक ट्रक गोविंद वन्य जीव विहार से होते हुए कई वन चौकियों के पार कर नौगांव पहुँच गया. यहां चके पोस्ट पर जांच की गयी तो ट्रक में माल देख वन वोभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए. रवन्ने की आड़ में में लकड़ी और जड़ी-बूटियों की तस्करी का बड़ा खेल सामने आया. नैटवाड़ से देहरादून जा रहे एक ट्रक को सील ककर दिया गया है.
अपर यमुना वन प्रभाग की मुंगरसंती रेंज के रेंज अधिकारी कन्हैया बेलवाल ने बताया कि रवान्ने में धंधासा (अखरोट की लकड़ी की छाल) के 99 कट्टे और बोरे दर्शाए गए हैं, जबकि, ट्रक में 184 बोरे-कट्टे थे. नैटवाड़ से सौली तक वन विभाग की नैटवाड़, मोरी, जरमोला और हुड़ोली में बैरियर के अलावा तथा पुरोला और मोरी थाना पुलिस की चौकियां भी पड़ती हैं. बावजूद ट्रक आसानी से इनको पार करते हुए सौली तक पहुंच गया.