Highlight : उत्तराखंड: व्यापारियों ने खुद ही बंद कर दिया बाजार, किया जा रहा सैनिटाइजेशन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: व्यापारियों ने खुद ही बंद कर दिया बाजार, किया जा रहा सैनिटाइजेशन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के चलते आज हल्द्वानी बाजार को पूर्ण बंद रखने का आह्वान सफल होता नजर आ रहा है। हल्द्वानी शहर के बाजार समेत गली मोहल्लों की अधिकतर दुकानें भी बंद नजर आ रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम साथ मिलकर पूरे बाजार का जायजा भी ले रही है। कई जगह कुछ दुकानें खुली पाई गई जिन्हें प्रशासन ने बंद कराया है।

जबकि नगर निगम द्वारा पूरे बाजार को सैनिटाइज करा जा रहा है, गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन और व्यापार मंडल की मीटिंग में यह तय हुआ था। शनिवार के दिन हल्द्वानी बाजार को पूर्ण तरीके से बंद रखा जाएगा, जिससे बाजार को सेनेटाइज करने में आसानी हो, जबकि दूसरी तरफ कल से लगे नाइट कर्फ्यू का असर भी अच्छा खासा नजर आ रहा है।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन के सहयोग के लिए बाजार बंद किया गया है जो पूरी तरह से सफल रहा है और आगे जरूरत पड़ी तो बंद को बढ़ाया जाएगा। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना महामारी को हराने में पूरा सहयोग किया जाएगा।

Share This Article