Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कृषि क्षेत्र के इन कामों को भी मिली लाॅकडाउन में छूट, आदेश जारी

agriculture sectorदेहरादून: शासन ने कृषि क्षेत्र से जुड़े कुछ और कामों को लाॅकडाउन में छूट दी है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार की संशोधित गाइडलाइन के अनुसार कृषि और इससे जुड़े कुछ दूसरे क्षेत्रों में छूट के के निर्देश हैं। केंद्र से जारी एडवाजरी के अनुसार जिलाधिकारियों को नये आदेशों को लागू करने को कहा गया है।

इसके तहत पैक हाउस बीज और बागवानी उत्पादों के निरीक्षण, उपचार से जुड़ी तमाम वस्तुओं के आयात और निर्यात को लॉकडाउन से बाहर रखा जाएगा। साथ ही कृषि और बागवानी से जुड़े अनुसंधान कार्यों को भी लॉकडाउन से छूट दी जाएगी।

आदेश में कहा गया है कि राज्य या राज्य से बाहर पौध रोपण सामग्री लाने और ले जाने में भी कोई रोक नहीं लगाई जाएगी। मधुमक्खी पालन केंद्र और मधुमक्खियों से प्राप्त शहद को भी परिवहन में छूट दी गई है। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी।

Back to top button