कोटद्वार: बकरी चराने जंगल गए युवक पर गुलदार ने हमला कर उसे मार डाला। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। यह हादसा द्वारीखाल में तब हुआ, जब युवक अपनी बकरियों को चराने गया था। युवक अपनी बकरियों के साथ नयार पुल के पार पहुंचा ही था कि मतोली के पास घात लगाये बैठे गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया।
मृतक की पहचान 28 साल के पृथ्वी चंद पुत्र यशवंत सिंह के रूप में हुई है। वह बागी गांव का रहने वाला था। यह हादसा एक दिन पहले का बताया जा रहा है। घटना के बाद जब ग्रामीणों ने खोजबीन की तो उसका अधा खाया शव जंगल में बरामद हो गया। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।