कोटद्वार: क्रिसमस के दिन हुई टाइल्स कारोबारी के यहां लाखों की डकैती के मामले का पुलिस पहले ही खुलासा कर चुकी है। लेकिन, इसी मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। उसे भी अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने डकैती में शामिल अंकित पुंडीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3.66 लाख की बरामद नकदी भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। वांछित आरोपी के कब्जे से लाखों के जेवर भी मिले हैं। साथ ही 1 तमंचा और 1 जिंदा कारतूस और चैक बुक भी आरोपी से मिली है।