हल्द्वानी: जग्गीबंगर में एक घर के गेट पर विशालकाय अजगर ने कुंडली मार ली। अजगर पर घर वालों की नजर पड़ते ही हड़कंप मच गया आनन-फानन में आसपास के लोग भी एकत्र हुए जिसके बाद ग्राम प्रधान को सूचना दी गई ग्राम प्रधान द्वारा वन विभाग को सूचना देने के बाद वन विभाग की टीम ने बमुश्किल विशालकाय अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
जग्गीबंगर निवासी हरीश पाठक के घर पर गुरुवार की रात को अचानक एक विशालकाय अजगर आकर उनके घर के गेट के ऊपर कुंडली मारकर बैठ गया जैसे ही घर के लोगों की नजर उस विशालकाय अजगर पर पड़ी तो वहां हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में आसपास के लोग भी एकत्र हुए लोगों ने ग्राम प्रधान को जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रधान रोहित बिष्ट द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की ओर से रेस्क्यू टीम हरीश शर्मा के नेतृत्व में वहां पहुंची जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद इस अजगर को पकड़कर कट्टे में बंद कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा।