Dehradunhighlight

उत्तराखंड: यहां अचानक छत से गिर गया मजदूर, दर्दनाक मौत

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

ऋषिकेश: ऋषिकेश के भरत बिहार में निर्माणाधीन भवन के दो मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक मजदूर की पहचान मुकेश (35 वर्ष) निवासी काले की ढाल हरिद्वार रोड ऋषिकेश के रूप में हुई है।

मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार मार्ग से सटे भारत विहार क्षेत्र में एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां लेंटर डाला गया था। शनिवार की सुबह ठेकेदार के मजदूर लेंटर खोलने का काम कर रहे थे।

इस दौरान दो मंजिल पर स्थित लेंटर की शटरिंग को खोलते हुए एक मजदूर नीचे जमीन पर आ गिरा। जिसे उपचार के लिए ठेकेदार एम्स अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Back to top button