देहरादून: मानसून को 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब मानसून की वैसा असर नजर नहीं आया, जैसा आमतौर होता है। मानसून में भी तापमान में खासा इजाफा नजर आ रहा है। हर साल की तरह इस बार मानसून मेें बारिश का वो नजारा नहीं दिखाई दे रहा है, जो अमूमन देखने को मिलता है। मौसम विज्ञानियों ने न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट में अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश के साथ बौछार पड़ने की संभावना तो जताई गई है, लेकिन राज्य के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राजधानी दून में वैसे तो आसमान साफ रहेगा, लेकिन आंशिक रूप से कहीं-कहीं बादल भी छा सकते हैं। वहीं, मौसम विज्ञानियों ने तापमान को लेकर जो भविष्यवाणी की है, उसके मुताबिक अगले 24 घंटे में लोगों को एक बार फिर जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ेगा।