हल्द्वानी : छात्र नेता सुंदर आर्य के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आज छात्र नेता की प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। 23 फरवरी को छात्र नेता सुंदर आर्य ने लामाचौड़ स्थित प्रेमिका के घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्र नेता ने सुसाइड नोट में प्रेमिका और उसके परिवार वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने की बात लिखी थी।
साथ ही उसने युवती से प्रेम विवाह किए जाने का भी जिक्र किया था और बाद में युवती प्रेम विवाह से मुकर कर कहीं और शादी कर रही थी। मृतक के परिवार वालों ने प्रेमिका सहित उसके परिवार वालों पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद आज मुखानी पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी के मामले में लामाचौड़ निवासी प्रेमिका को घर से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।