गदरपुर: खेल मंत्री अरविंद पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो कबड्डी खलेते नजर आ रहे हैं। दरअसल, उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के मदनापुर गांव में शहीद भोपाल सिंह कोश्यारी मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान जोश में आकर कबड्डी खेलने लगे।
खेल मंत्री अरविंद पांडे भी खूब कबड्डी खेला करते थे। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वो भी किसी माहिर खिलाड़ी की तरह ही तेजी से रीड कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बच्चे को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
राज्यभर में लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं। बच्चों के खेलने के लिए दो स्टेडियम भी गदरपुर इस क्षेत्र में बनाये गए हैं। जिससे कि इस क्षेत्र के खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपने माता-पिता और अपने क्षेत्र के साथ-साथ उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकें।
gazab nice panday ji
Bahut he achaaa. Dhanyawad khabar uttarakhand walon.