- Advertisement -
ऋषिकेश : ऋषिकेश में सुबह तेट रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला। जानकारी मिली है कि करीब 8 बजे नगर निगम गेट के बाहर तेज रफ्तार एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है। घटना में स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा और मोर्चरी में रखा। जानकारी मिली है कि मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि लोगों ने ट्रक को मंडी तिराहे पर रोक लिया था और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी।