हल्द्वानी : रक्षाबंधन के पावन मौके पर जहां बहन अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही है।
वहीं, हल्द्वानी जेल में बंद कैदियों के हाथों में राखी बांधने के लिए उनकी बहनें हल्द्वानी जेल पहुंची जहां जेल प्रशासन की सुरक्षा के बीच बहनों ने भाइयों की कलाईयों में राखी बांधी।
बहनों ने राखी बांधकर अपने भाई की लंबी उम्र की कामना के साथ ही उनकी जल्द रिहाई की कामना की। राखी बांधने के दौरान कई बहनें और भाई भावुक हो गए। बहनों का कहना है कि जाने-अनजाने में उनके भाइयों से जो गलतियां हुई है उसकी सजा वो भुगत रहे हैं।
लेकिन, भगवान से प्रार्थना है कि उनके भाई की जल्द रिहाई हो। राखी बांधने के लिए जेल प्रशासन ने खिड़की के माध्यम से बहनों को राखी बांधने का मौका दिया। इस दौरान बहनें अपने भाईयों के लिए मिठाइयां और पकवान भी लेकर पहुंची थी।